/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/d-2025-11-22-12-22-27.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की पॉश कॉलोनी मानसरोवर में दो दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की उनसे गागन नदी पटरी पर मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान एक बदमाश नरेंद्र के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर दबोचकर लूट का पूरा सामान बरामद कर लिया। मामले की जानकारी रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने दी।
आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए और तकनीकी जांच आगे बढ़ाई गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/fdhf-2025-11-22-12-24-35.png)
दरअसल, 19 नवंबर की देर रात निर्यातक अरविंद बढेरा के खाली पड़े घर में तीन बदमाश घुस गए। उस समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था। घर में तैनात सुरक्षा गार्ड कमलेश शाह ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश चांदी के आभूषणों और कीमती सामान को समेटकर फरार हो गए।
घायल 55 वर्षीय कमलेश शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए और तकनीकी जांच आगे बढ़ाई गई।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने छानबीन तेज की। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पता चला कि लूट के आरोपी एक सफेद कार (UP21CH9907) में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर मझोला थाना पुलिस ने गागन नदी पटरी के पास घेराबंदी की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/ew-2025-11-22-12-25-55.jpg)
पुलिस को देखकर बदमाशों ने कार रोकने के बजाय तेजी से भागने की कोशिश की और गोलीबारी भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश नरेंद्र के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और घायल को अस्पताल भेज दिया। कार और बैग की तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में चांदी का सामान मिला, जिनमे, 4.280 किलो चांदी, कड़ा, कटोरा, लोटा, गिलास, पूजा सामग्री के अलावा चांदी की मूर्तिया मिलाकर कुल 18 तरह के सामान और एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि बरामद चांदी और आभूषणों की कीमत लाखों रुपये में है।
एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेंद्र, निवासी विष्णु नगर ढक्का, के मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी। जबकि, मनोज उर्फ संजू, निवासी त्रिवेणी स्टोरी, काशीराम नगर और सोनू पुत्र भोले, निवासी ग्राम पथोंर पुलिस गिरफ्त में हैं।
एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी नरेंद्र इलेक्ट्रीशियन है। वह पहले भी इस घर में काम कर चुका था और परिवार की दिनचर्या से वाकिफ था। उसे पता था कि लूट वाली रात परिवार बाहर गया हुआ है। इसी वजह से उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के विरोध पर नरेंद्र ने चाकू से हमला कर उसे घायल किया और बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि, पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और बरामदगी के आधार पर धाराएं बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)