Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एक घंटे में दो मुठभेड़: चार गोकशी आरोपी गिरफ्तार, दो के पैर में गोली

Moradabad: मुरादाबाद में मंगलवार रात एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ रात करीब 10 बजे हुई थी।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

एसएसपी Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद जिले में मंगलवार रात एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के पैर में गोली लगी है।

पहली मुठभेड़ भोजपुर में

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

भोजपुर थाने के हमीरपुर जंगल में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें वसीम उर्फ सद्दम और नूर मोहम्मद के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा आरोपी हसनैन भी पुलिस की गिरफ्त में है। यह मुठभेड़ रात करीब 10 बजे हुई थी।

दूसरी मुठभेड़ पाकबड़ा में

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)
Advertisment

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रात 11 बजे गोकशी के आरोपी सद्दाम और कल्लू उर्फ नासिर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक सितंबर की रात पाकबड़ा में गोकशी के मामले में कार के नंबर के जरिए कुंदरकी के मोहल्ला सादात पश्चिमी के मो. शमी को गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। भोजपुर में तीन दिन पहले हुई गोकशी की घटना में भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

एसएसपी ने बताया कि दोनों मुठभेड़ में शामिल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चारों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली

यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोज

Advertisment
Advertisment