Advertisment

Moradabad News: अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, पहले दिन तीन राउंड सम्पन्न

Moradabad News: उद्घाटन अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों व अतिथियों का अभिनंदन किया गया। डॉ. बावरी ने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास में सहायक है और हार-जीत से ऊपर उठकर प्रयास करना ही असली जीत है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंडर-15 राष्ट्रीय प्रवेश जिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल, टीडीआई  सिटी, रामगंगा विहार में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपप्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा भटनागर विशिष्ट अतिथि रहीं। उद्घाटन अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों व अतिथियों का अभिनंदन किया गया। डॉ. बावरी ने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास में सहायक है और हार-जीत से ऊपर उठकर प्रयास करना ही असली जीत है।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने दीप प्रज्वलित कर किया

प्रतियोगिता में मुरादाबाद के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे सेंट मैरी, एमआईटी वर्ल्ड स्कूल, नवोदय विद्यालय, आरआरके, सेंट पॉल, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल और आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल सहित कई संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है। आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रकांत सरन, सचिव प्रमोद विष्ट, उपसचिव वीरेन्द्र सिंह मनराल समेत कोच व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है

प्रतियोगिता के पहले दिन तीन राउंड सम्पन्न हुए। बालिका वर्ग में नवोदय की नव्या सिंह, एसएस चिल्ड्रेन गर्ल्स की अलिश्बा आज़म व इनाया आज़म, आर्यन्स इंटरनेशनल की दीपांकी सिंह और सेंट मैरी की अग्रिमा प्रताप सिंह ने बढ़त बनाई है। बालक वर्ग में आरआरके के मानस गौड, स्त्रिन्निफ़एदम के अलख व अरमान जमीर, केसीएम के कार्तिक श्रीवास्तव और एमआईटी वर्ल्ड स्कूल के निमित पाण्डेय शीर्ष पर हैं। शेष तीन राउंड 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दोपहर दो बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट

यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार

Advertisment
Advertisment