/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/fgfg-2025-07-01-13-19-38.jpg)
मूंढापांडे थाना क्षेत्र Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राइस मिल मान ढाबे के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही जीआरपी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
युवक के पास कोई पहचान नहीं मिला
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/image-2025-07-01-13-18-19.jpeg)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी जा रही है। युवक की जेब से अमृतसर से अयोध्या का रेलवे टिकट बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ट्रेन से यात्रा कर रहा था और किसी कारणवश चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला। पुलिस ने शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की हैं, ताकि उसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक की पहचान कर ली जाएगी और उसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा। पुलिस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, टिकट डिटेल और आसपास के स्टेशनों की जानकारी भी खंगाल रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना