/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/STGnTetVhL1QeV7xa6Ry.jpg)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कॉपियों के जांचने का काम आज से शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 2600 परीक्षक 527589 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। चार केंद्रों पर एक लाख से ज्यादा कॉपियां आवंटित की गई हैं। एक केंद्र पर मात्र 78 कॉपियों का ही आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़ें:सिर्फ कागजों में चलती मिली फैक्ट्रियां,कई वर्षों से जमा नहीं थी जीएसटी
पारकर इंटर कॉलेज में मंगलवार को मूल्यांकन कार्य के मद्देनजर परीक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। एडीआईओएस शतानंद शर्मा ने बताया कि जिले में पारकर इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई
इन विद्यालयों में सबसे कम कॉपियों का आवंटन हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में किया गया है। यहां पर 78336 कॉपियां आवंटित की गई है। इसके अलावा पारकर इंटर कॉलेज में 102531, आरएन इंटर कॉलेज में 106575, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 121155, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में 118992 कॉपियां आवंटित की गई हैं। सभी निर्धारित समयावधि में कॉपियों के जांचने का काम पूरा करना है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में अवैध खनन से हो रहा है दिल्ली हाईवे का विकास, जिला प्रशासन का मौन संरक्षण