Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मी समेत 13 पर धोखाधड़ी का आरोप l

Moradabad: मुरादाबाद के भोजपुर पुलिस ने यूपी ग्रामीण बैंक के एक कर्मी समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के भोजपुर पुलिस ने यूपी ग्रामीण बैंक के एक कर्मी समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर दर्ज इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने बैंक से ऋण लिया, लेकिन इसका उपयोग व्यवसाय में नहीं किया और रकम हड़प ली ।

इस मामले में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई l

पीपलसाना शाखा के शाखा प्रबंधक रजनीकांत ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आफताब आलम समेत 12 अन्य लोगों ने बैंक से अलग-अलग कार्य व्यापार के लिए ऋण लिया। तत्कालीन फील्ड ऑफिसर सुनील कुमार ने कागजातों की जांच पड़ताल के बाद ऋण देने की सहमति दी। हालांकि, बाद में इन लोगों ने ऋण वापसी की किस्तें जमा नहीं कीं।

न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

बैंक कर्मचारियों ने जब इन लोगों के व्यवसाय की जांच की, तो पाया कि वे व्यवसाय नहीं चला रहे थे और ऋण राशि का दुरुपयोग कर रहे थे। इस मामले में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिनमें संस्तुति अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार चौधरी और सुनील कुमार शामिल हैं।

Advertisment

इन सभी लोगों ने मिलकर 88 लाख 35 हजार रुपये की रकम धोखाधड़ी और छल से हड़प ली। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष

यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l

यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l

Advertisment
Advertisment