/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/thakurdwara-thana-2025-09-17-10-16-35.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तराखंड के काशीपुर पुलिस ने मंगलवार को ठाकुरद्वारा के मास फार्मासिस्ट यूटिकल्स मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, लेकिन नशीली दवाओं के आरोपी मोहम्मद शहबाज उर्फ असद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस ने मेडिकल स्टोर की जांच की, लेकिन आरोपी नहीं मिला ।
काशीपुर पुलिस ने अनस को 2400 नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा था
मई माह में काशीपुर पुलिस ने अनस को 2400 नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा था। पूछताछ में अनस ने बताया था कि वह ठाकुरद्वारा के मास फार्मासिस्ट यूटिकल्स मेडिकल स्टोर से नशीले कैप्सूल खरीदता था। दोनों भाई इन दवाओं को बेचकर मुनाफा कमाते थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया था।
पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
ठाकुरद्वारा से उत्तराखंड के लिए नशीली दवाओं की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। करीब पांच वर्ष पूर्व कमालपरी चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर लाखों के ड्रग्स बरामद किए थे। उत्तराखंड के काशीपुर और जसपुर में पकड़े जाने वाले लोग नशीले ड्रग्स ठाकुरद्वारा से लाने की बात कहते हैं, लेकिन यहां पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है।
देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया था
उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं। देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था ।
उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिस जवानों के साथ बरेली में छापेमारी की, जिसमें 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए ।
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली