/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/ghnnn-2025-06-27-14-01-22.jpg)
युवक हाथ में आधुनिक राइफल लेकर रील बनाता नजर आ रहा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में आधुनिक राइफल लेकर गाने की धुन पर रील बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
रील में युवक फिल्मी गाने के साथ पोज़ देता नजर आ रहा है
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाला गया, जिसमें आरोपी युवक खुलेआम हथियार लहराता दिख रहा है। रील में युवक फिल्मी गाने के साथ पोज़ देता नजर आता है, जिससे यह साफ झलक रहा है कि उसने यह वीडियो जानबूझकर बनाकर पब्लिक में डाला है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही राइफल असली है या नकली।
सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। यदि हथियार असली हुआ तो आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन कर रील बनाना कानून का उल्लंघन है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है।
वहीं, स्थानीय लोगों में भी वीडियो को लेकर नाराजगी देखने को मिली है। कई लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर न डालें, वरना कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश