Advertisment

Moradabad: ग्रामीणों ने पकड़ी गो तस्करों की टोली, महिला सहित तीन हिरासत में

Moradabad: शहर के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर पत्थरखेड़ा गांव में गो तस्करी का मामला सामने आया। ग्रामीणों की सतर्कता से एक महिला समेत दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर पत्थरखेड़ा गांव में मंगलवार को गो तस्करी का मामला सामने आया। ग्रामीणों की सतर्कता से एक महिला समेत दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से गोवंश के अवशेष भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव के पास कुछ लोग गोवंश की अवैध तस्करी कर रहे हैं। संदेह होने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की। इस दौरान एक महिला समेत दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया, जहां पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोवंश के अवशेष जब्त कर लिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।

पुलिस का पक्ष

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी का कहना है कि “तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बरामद अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक

Advertisment

यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़

यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Advertisment
Advertisment