/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/thana-bilari-2025-08-31-09-47-58.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बिलारी थाना क्षेत्र के नगला कमाल गांव के जंगल में गन्ने के खेत में छिपे बैठे चार बाहरी लोगों को ग्रामीणों ने लाइसेंसी असलहों से फायरिंग करके खदेड़ा। बाद में थाना प्रभारी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और ग्रामीणों की सुरक्षा की लिहाज से दो सिपाहियों की डयूटी लगा दी।
चोरों द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाने की अफवाह फैली थी
लगभग दस दिन पहले कई ग्रामों में यह अफवाह फैली थी कि रात में घरों की जानकारी जुटाने के लिए चोर ड्रोन उड़ा रहे हैं। गांव निवासी चौधरी संजीव कुमार के घर 19 अगस्त को पर्चा चस्पा करते हुए उनके दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। संजीव कुमार की ओर से बीस अगस्त को अज्ञात के खिलाफ थाना बिलारी में इस आशय का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
ग्रामीण ने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर बाहरी लोगों को खदेड़ा
संजीव कुमार के अनुसार शनिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उनका बेटा अर्पित जब खेत की सिंचाई देखने गया तब गन्ने के दो खेत की मेढ़ पर चार बाहरी लोग बैठे दिखाई दिए जो अर्पित को देखकर धमकाने लगे।अर्पित भागकर घर आया और परिजनों को बताया कि बाद में स्वयं संजीव कुमार तथा अन्य ग्रामीण अपने लाइसेंसी असलहे लेकर जंगल में पहुंचे और फायरिंग कर बाहरी लोगों को खदेड़ा।
ग्रामीणों की सूचना पर दरोगा विनोद कुमार जंगल में पहुंच गए और जांच की। शनिवार दोपहर बाद थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह नगला कमाल गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l