/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/drone-2025-07-20-12-58-17.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में बीते कुछ दिनों से रहस्यमय तरीके से ड्रोन उड़ने की अफवाहें तेज हो गई हैं। शुक्रवार रात इन अफवाहों के बीच एक नया घटनाक्रम सामने आया, जब मुंडा पांडे थाने क्षेत्र में लोगों ने एक पिकअप चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी। लोगों को शक था कि वह व्यक्ति ड्रोन उड़ा रहा था।
एकदम से लाइट देखने की चर्चा पे लोगों ने पिकअप ड्राइवर को मारना शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एक पिकअप चालक किसी जरूरी सामान की डिलीवरी के लिए इलाके में पहुंचा था। इसी दौरान आसमान में रोशनी दिखने की चर्चा फैल गई, जिसे लोगों ने ड्रोन समझ लिया। कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पिकअप चालक को घेर लिया। पूछताछ के दौरान जब वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, तो भीड़ ने उसे मारपीट शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस का बयान
मुंडा पांडे थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि "पिकअप चालक निर्दोष है, उसके पास से कोई ड्रोन या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।"
ड्रोन की अफवाहों से दहशत
गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से मुरादाबाद के कई इलाकों में ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ते देखे जाने की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रशासन ने तकनीकी टीम को भी जांच में लगाया है।
प्रशासन ने की अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से संयम बरतने और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं से बचने की सलाह दी है। साथ ही कहा गया है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us