/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/1000401787-2025-07-03-07-11-51.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद का मौसम सुबह से ही बदला-बदला नजर आया। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और सूरज की किरणें बार-बार छिपती और निकलती रहीं। सुबह हल्की ठंडक का एहसास हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, उमस ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं।
शहर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर के बाद शहर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाजी लोगों और वाहन चालकों को सतर्क रहने को कहा गया है।
28 डिग्री से 34 डिग्री तक रहेगा तापमान
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। बारिश होने की स्थिति में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन नमी अधिक रहने से उमस बनी रहेगी।
शाम को गरज के साथ तेज बौछारें
मौसम विभाग का कहना है कि शाम चार बजे के बाद आसमान में घने बादल छा सकते हैं और बिजली की गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि