Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में बदला मौसम का मिजाज़, बारिश के आसार तेज़

Moradabad: जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे उमस भरे माहौल में थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद में मौसम ने एक बार फिर करवट करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे उमस भरे माहौल में थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई, लेकिन तापमान अभी भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई है।

मानसून अभी सक्रिय हो सकता है 

शुक्रवार को सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शनिवार और रविवार को बारिश की गतिविधियाँ और तेज़ हो सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहेगा।

बारिश के इस सिलसिले से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं शहरवासियों को भी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, लगातार बढ़ रही उमस ने लोगों को अभी पूरी तरह राहत नहीं दी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सक्रिय हो चुका है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment