/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/1000421076-2025-07-11-07-24-35.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में आज मौसम सामान्य रूप से साफ और गर्म रहने की संभावना है। सुबह के समय धूप खिली रहेगी, जबकि दोपहर बाद हल्के बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
दोपहर के समय गर्मी पड़ सकती है
सुबह 8 से 10 बजे के बीच वॉक या मॉर्निंग एक्सरसाइज के लिए मौसम सबसे उपयुक्त रहेगा। इस दौरान तापमान मध्यम रहेगा और धूप भी ज्यादा तीव्र नहीं होगी। दोपहर के समय गर्मी बढ़ने और बादल छाने की संभावना जताई गई है, ऐसे में दोपहर की वॉक टालना बेहतर होगा।
शाम को करीब 5 बजे के बाद मौसम में थोड़ी नरमी आने लगेगी। हालांकि, बादलों की उपस्थिति और हवा में नमी बनी रह सकती है, जिससे उमस महसूस हो सकती है। रात में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि धूप में निकलते समय टोपी, छाता और पानी की बोतल साथ रखें।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम