/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/1000421076-2025-07-12-07-16-02.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता शहर में शनिवार सुबह तेज धूप के साथ मौसम ने गर्मी का अहसास कराया, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दोपहर बाद मौसम करवट ले सकता है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे उमस भी बढ़ गई है।
तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया
सुबह 7 बजे से ही सूर्य देवता पूरे तेज से निकले, और 11 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। दोपहर 1 बजे के बाद तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय बादलों की सक्रियता के चलते शहर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
शाम को मिलेगी राहत
शाम होते-होते बादल छा सकते हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा
यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान