Advertisment

जानी थी बारात,दूल्हा पहुंच गया हवालात,धारदार हथियार से हमला कर मंदिर के पुजारी समेत 5 लोगों को किया घायल

मझोला थाना क्षेत्र के उस वक्त हड़कंप मच गया जब मन्दिर में चप्पल पहनकर आने से मंदिर के पुजारी भारत सिंह ने दूल्हे और उसके परिजनों को टोक दिया। इसी से नाराज होकर दूल्हे ने धारदार हथियार से हमला कर 5 लोगों को लहूलुहान कर दिया।

author-image
Anupam Singh
क

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मझोला थाना क्षेत्र के उस वक्त हड़कंप मच गया जब मन्दिर में चप्पल पहनकर आने से मंदिर के पुजारी भारत सिंह ने दूल्हे और उसके परिजनों को टोक दिया। इसी से नाराज होकर दूल्हे ने धारदार हथियार से हमला कर 5 लोगों को लहूलुहान कर दिया।

कैमरामैन हवालात में

दरअसल मामला मझोला थाना क्षेत्र के दीदौरा गांव का है जहां पर शंकर पुत्र करन सिंह की आज बारात जानी थी। शादी का माहौल था और घुड़चढ़ी की तैयारी थी। जैसे ही दूल्हा मंदिर में  पूजा करने पहुंचा तो दूल्हे और कैमरामैन को मंदिर के पुजारी ने जूते उतारकर आने को कहा इसी से नाराज होकर दूल्हे शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकाला और मंदिर में मौजूद पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया इस हमले में मंदिर का पुजारी भारत सिंह,नरेश सिंह, जावित्री देवी,बाबा कुशल सिंह और जगवीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूल्हे और कैमरामैन को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है। घायल बाबा कुशल सिंह शिवसेना के राज्य सचिव हैं। उन्होंने बताया कि आज गांव के ही शंकर पुत्र करन सिंह को बारात जानी थी। पिछले दो वर्षों से हमारे द्वारा चामुंडा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। आज ये लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे। जो माता की मूर्ति के पास जूते और चप्पल पहनकर आ गए थे। जिनको ऐसा करने से मना किया गया। इसके बाद शंकर,सुनील और उसके परिजनों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट

muradabad moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment