Advertisment

Moradabad: DJ रोका तो भड़के कांवड़िए चौकी पर की नारेबाजी, जाम लगाने का प्रयास

Moradabad: डीजे रोके जाने से गुस्साए कांवड़ियों ने सरथल पुलिस चौकी और सूर्यकुंड मंदिर पर हंगामा कर दिया। इसके बाद संभल-बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप पर जाम लगाने का प्रयास किया।

author-image
YBN Editor MBD
kawariya edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने डीजे रोका तो एक कांवड़िया हिमांशु घायल हो गया। किसी तरह कांवड़ को खंडित होने से बचाया। हालांकि संभल पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर दिया। इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

एक कांवड़िया गिरकर भी घायल हुआ

डीजे रोके जाने से गुस्साए कांवड़ियों ने सरथल पुलिस चौकी और सूर्यकुंड मंदिर पर हंगामा कर दिया। इसके बाद संभल-बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप पर जाम लगाने का प्रयास किया। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि नखासा थाना क्षेत्र में कुरकावली के नजदीक पुलिस ने डीजे रोक लिया था। इस दौरान एक कांवड़िया गिरकर भी घायल हुआ। एएसपी (उत्तरी) ने बताया कि डीजे नहीं रोका गया था। जो लोग हंगामा कर रहे थे उनको समझा दिया दिया था।

शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी के 25 कांवड़ियों का जत्था डाक कांवड़ लेकर ब्रजघाट से सोमवार को लौट रहा था। नखासा थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर गांव कुरकावली में पुलिस ने उनका डीजे रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस ने कहा कि डीजे पर स्पीकर की संख्या ज्यादा है जबकि कांवड़ियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें डीजे की गाइडलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। गूगल पर सर्च करने के बाद गाइडलाइन का पालन करते हुए सरथल चौकी में लिखित में पत्र देकर ही डीजे लेकर गए थे।

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में

यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया

Advertisment
Advertisment