/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/dg-2025-09-10-09-38-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक डॉक्टर ने अपने अस्पताल के कर्मचारी पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है l उसने बताया कि कर्मचारी से अस्पताल का हिसाब मांगा था l इसी को लेकर आरोपी ने डॉक्टर और उसकी पत्नी पर पिस्टल तानकर फायरिंग कर दी l
हिसाब में गड़बड़ी होने पर माँगा था जबाब
मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित नवीन अस्पताल के डॉ. नवीन कुमार ने कर्मचारी कुलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें आरोप गया है कि कुलविंदर से अस्पताल का हिसाब मांगा तो उसने डॉ. नवीन कुमार और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना सिंह पर पिस्टल से फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया।
डॉ. नवीन ने दर्ज कराए केस में बताया कि वह और उनकी पत्नी अर्चना सिंह गांधी नगर स्थित नवीन अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के लक्खा खास निवासी कुलविंदर सिंह अस्पताल में कार्यरत रहा है।
इस दौरान उसने बड़ी चालाकी से कैमरे बंद कर दिए
कुलविंदर पर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से आने वाले रुपये को जमा करने की जिम्मेदारी थी। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें शक हुआ कि कुलविंदर हिसाब में गड़बड़ी कर रहा है। छह सितंबर की रात करीब एक बजे कुलविंदर को डॉक्टर ने अस्पताल के ऊपर ही अपने आवास पर बुलाकर हिसाब चेक कराने को कहा तो कुलविंदर टाल मटोल करने लगा। इस दौरान उसने बड़ी चालाकी से कैमरे बंद कर दिए। आरोप है कि इस दौरान उसने अपनी पिस्टल निकाल ली और फायरिंग की। इस घटना में डॉ. नवीन कुमार और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना सिंह बाल-बाल बच गईं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है l
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा