/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/ii-2025-09-05-11-41-56.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और बहन पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उस पर ईंट पत्थर और सरिया से हमला किया है।
रात दस बजे घर से निकली पत्नी रेखा और साली को ढूढ़ते हुए पंहुचा तो तीनों ने उसे गाली देकर भगा दिया
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के डियर पार्क निवासी ओम प्रकाश ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसका भाई हरपाल गोविंद नगर में किराये के मकान में रहता है। ओम प्रकाश का आरोप है कि उसकी पत्नी रेखा के विकास से संबंध हैं। हरपाल की साली प्राची भी उसके साथ ही रहती है। बुधवार रात करीब दस बजे हरपाल की पत्नी रेखा और उसकी बहन प्राची घर से कहीं चली गई थीं। बृहस्पतिवार सुबह वह दोनों की तलाश करते हुए विकास के कमरे पर पहुंच गया। वहां उसकी साली और उसकी पत्नी वहां मौजूद थी। आरोप है कि तीनों ने उसे वहां से भगा दिया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
बृहस्पतिवार की दोपहर मोहल्ले में रेखा, प्राची और विकास ने सरिया और ईंट से हरपाल पर हमला किया गया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ने घायल हरपाल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। भाई का आरोप है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसमें पत्नी, उसका प्रेमी और साली हरपाल पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया