/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/ht-2025-10-24-21-53-15.png)
दुर्घटना स्थल पर मौजूद पुलिस Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में काशीपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया l रोड पर तेज रफ्तार में जा रहे एक कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम की है, जब जलीस अहमद अपनी पत्नी खैरुलनिशा के साथ मोपेड पर सवार होकर घर लौट रहे थे। काशीपुर चुंगी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोपेड पर सवार दंपत्ति अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे
नगर के वार्ड नंबर 16 मोहल्ला नई बस्ती निवासी जलीस अहमद ( 65 साल ) अपनी पत्नी खैरुलनिशा (60 साल ) के साथ मोपेड (विक्की ) से सुल्तानपुर पट्टी स्थित अपनी रिश्तेदारी से शुक्रवार की शाम घर के लिए वापस लौट रहे थे वह जैसे ही काशीपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर नगर स्थित काशीपुर चुंगी से पहले जीवन रेखा अस्पताल के सामने पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार के कंटेनर चालक ने उनकी मोपेड ( विक्की ) गाड़ी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में जलीस अहमद घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी खैरुलनिशा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतका के बेटे शकील अहमद, अकील अहमद, नाजिम अहमद,समीर, राशीद और बेटी शायरीन का रो -रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: किशोरी की मौत: दुष्कर्म की आशंका में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस की कार्रवाई: शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 56 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के भतीजे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर दादी-पोती की दर्दनाक मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us