/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/ffttt-2025-07-28-14-35-05.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकरनावाला जप्ती गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि महिला ने छह दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था, जिससे नाराज़ पति ने गला दबाकर उसकी जान ले ली।
छह दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था
मृतका की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जिसकी शादी 7 अक्टूबर 2024 को कमल नामक युवक से हुई थी। परिजनों का कहना है कि कमल बेटे की चाहत रखता था और बेटी होने पर वह आंचल को प्रताड़ित करने लगा। आए दिन मारपीट होती रही और शनिवार रात को गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और बेटी होने पर भेदभाव का आरोप लगाया है। गांव में घटना को लेकर आक्रोश है, जबकि पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए