/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/ggggg-2025-07-18-14-10-42.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकलक्ट्रेट स्थित एसडीएम सदर कोर्ट के बाहर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने एक महिला, उसके बेटे और भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को हमलावरों से बचाया।
महिला पहले से चल रहे मुकदमे में गवाही देने आई थी
पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट की घटना से पहले उसे विरोधी पक्ष के एक अधिवक्ता ने धमकी दी थी। महिला का कहना है कि पहले से चल रहे एक मुकदमे में वह गवाही देने आई थी। इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कलक्ट्रेट परिसर में हुई इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ ने भी नाराजगी जताई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें: अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें: पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार