/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/yyii-2025-09-05-09-52-46.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र गुर्जर की गाड़ी को टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की शाम रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हंगामा खड़ा करने पर टोल अधिकारियों ने समझा बुझाकर उनको शांत किया।
रामपुर जिले के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे
भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र गुर्जर रामपुर जिले के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बृहस्पतिवार शाम वापस लौट रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले में चार अन्य कारें शामिल थीं। मूंढापांडे टोल टैक्स पर कर्मचारियों ने टैक्स नहीं देने पर गाड़ियों को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उतरकर हंगामा करना शुरू दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि टोल कर्मी किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। इसी प्रकार रामपुर के जिला अध्यक्ष बाबू अली के साथ भी टोल पर अभद्रता की गई थी। हो हल्ला ज्यादा बढ़ने पर टोल अधिकारी सामने आए। उन्होंने राष्ट्रीय और कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया