/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/fdhdrtu-2025-08-30-08-31-02.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एसएसपी के निर्देश पर साइबर अपराधों की रोकथाम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
साइबर अपराध से समाज को बचाने में भी अधिवक्ताओं की सहभागिता बेहद आवश्यक है
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा परिवर्तन का वाहक रहा है और साइबर अपराध से समाज को बचाने में भी अधिवक्ताओं की सहभागिता बेहद आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि डिजिटलीकरण के इस दौर में पारंपरिक अपराधों की जगह साइबर अपराध ले रहे हैं और सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि आज सबसे ज्यादा साइबर अपराध के शिकार पढ़े-लिखे और सोशल मीडिया से जुड़े लोग हो रहे हैं और इसका एकमात्र उपाय जागरूकता है। कार्यशाला में मुरादाबाद पुलिस की ओर से साइबर विशेषज्ञ उपनिरीक्षक शिवम तायल और हेड कांस्टेबल प्रशांत ने अधिवक्ताओं को साइबर अपराध की तंत्र और उससे बचाव के उपाय विस्तार से बताए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की जबकि संचालन महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती