/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/oETVCxEKFnPXK1sNEGkG.jpg)
पौधारोपण कार्यक्रम Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस, मुरादाबाद शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा संचालित डे केयर केंद्र, गायत्री नगर लाइनपार में संपन्न हुआ।
पौधारोपण न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि पीढ़ियों को भी स्वस्थ रखता है
इस कार्यक्रम के तहत एरकोपाम, वापिन, पीस लिली, स्नेक प्लांट जैसे शुद्ध हवा देने वाले और पर्यावरण के लिए लाभकारी पौधों का रोपण किया गया। संस्था का उद्देश्य आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में प्रेरित करना है। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा रीता सिंह ने स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह प्रकृति की रक्षा में अपनी भूमिका निभाए। पौधारोपण न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को भी स्वस्थ जीवन प्रदान करता है।
पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था की सक्रिय सदस्य राजेंद्ररी कपूर, एकता जैन, सुधा त्रिपाठी, पूनम जौहरी, रंजना मेहरोत्रा, और सीमा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में "स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित भविष्य" का संदेश देते हुए सभी उपस्थितजनों को जागरूकता का संकल्प दिलाया गया।
यह भी पढ़ें: बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)