/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/SRUmhveJUnw2ftU5Ftt9.jpg)
हिंदू कॉलेज Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। योग महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद में शुक्रवार को “योग अनप्लग्ड” नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल दुनिया से कुछ समय के लिए दूर रहकर योग और आत्मचिंतन की ओर प्रेरित करना था।
डिजिटल माध्यम हमें अपनों से दूर कर रहा है
कार्यक्रम के विश्वविद्यालय स्तर पर समन्वयक प्राचार्य प्रो. एस. एस. रावत हैं। मुख्य वक्ता डॉ. विवेक कृष्ण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आज हम आभासी और वास्तविक जीवन के बीच संतुलन खोते जा रहे हैं। हमें अपनी जड़ों, परंपराओं और संस्कृति से फिर से जुड़ने की आवश्यकता है।” डॉ. सर्वेश चतुर्वेदी ने “डिजिटल डिटॉक्स” को अकेलेपन का इलाज बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम हमें अपनों से दूर कर रहा है और योग के माध्यम से हम आत्मीयता और मानसिक संतुलन पा सकते हैं।
डॉ. मनीष जोशी ने युवाओं को “रील कल्चर” से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि यह हमारी एकाग्रता को नष्ट कर रहा है। उन्होंने नियमित योगाभ्यास को मानसिक नियंत्रण के लिए आवश्यक बताया। योग समिति के प्रभारी डॉ. अकरम परवेज़ ने विद्यार्थियों को एक दिन के डिजिटल डिटॉक्स की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन सिंह ने किया और उन्होंने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में हरिकेश कुमार, वीर बहादुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल योग की उपयोगिता को रेखांकित किया, बल्कि युवाओं को आभासी दुनिया से दूर रहकर आत्मचिंतन की प्रेरणा भी दी।
यह भी पढ़ें:सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड में दी सलामी
यह भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण
यह भी पढ़ें:शादी से पहले ही युवती को ले उड़ा प्रेमी, पिता की तहरीर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज