Advertisment

Moradabad: दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर भीषण टक्कर में युवक की मौत, चार घायल

Moradabad: दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर कटघर थाना क्षेत्र के गागन तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बरेली निवासी भागीरथ गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो सड़क हादसा Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।बुधवार देर रात दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर कटघर थाना क्षेत्र के गागन तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बरेली निवासी भागीरथ गंगवार (39) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

भागीरथ गंगवार बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जहूरगंज आमखेड़ा के रहने वाले थे और वर्तमान में रामपुर के बिलासपुर में परिवार के साथ रहते थे। वह किराना दुकान चलाने के साथ-साथ चड्ढा पेपर मिल में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी ममता देवी और तीन बेटियां – नैना, एकता और प्रज्ञा हैं।

अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी

मृतक के भाई तेजपाल के अनुसार, बुधवार को भागीरथ अपने एक साथी कर्मचारी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए बिलारी गए थे। उनके साथ कार में मूलचंद, राजेंद्र, चंदन और बालेश भी सवार थे। देर रात करीब डेढ़ बजे जब वे बिलारी से बिलासपुर लौट रहे थे, तभी कुन्दरकी रोड से होकर हाईवे पर चढ़ते समय गागन तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने भागीरथ को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। चूंकि दुर्घटना स्थल कटघर थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए परिजनों की तहरीर मिलने पर वहीं केस दर्ज किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment