/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/maot-2025-07-28-15-12-41.jpg)
दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता संभल मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। कालाखेड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है।
युवक को टक्कर मार वाहन चालक फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। उसके शरीर पर टी-शर्ट और जींस थी, लेकिन किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक आसपास के किसी गांव का हो सकता है और संभवत पैदल सड़क पार करते वक्त किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आसपास के थानों में सूचना भिजवा दी है। साथ ही आस-पास के गांवों में मृतक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का बयान
एसएचओ ने बताया कि शव की हालत काफी खराब है। पहचान कराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यदि 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाती, तो शव का अंतिम संस्कार नगर निगम की निगरानी में किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)