Advertisment

Moradabad: जागरण में ढोलक बजाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, मक्का के खेत में मिला शव

Moradabad: कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव बरौली रुस्तमपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव मक्का के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान हरपाल सिंह निवासी गांव भूड मरेशी के रूप में हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव बरौली रुस्तमपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव मक्का के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान हरपाल सिंह (40 वर्ष), निवासी गांव भूड मरेशी के रूप में हुई है, जो बीती रात गांव में आयोजित जाहरवीर बाबा के जागरण में ढोलक बजाने आया था।

Advertisment

मक्का के खेत में मिला युवक का शव 

सूत्रों के अनुसार, जागरण का कार्यक्रम सुबह करीब 5 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद हरपाल शौच के लिए खेत की ओर गया था। कुछ घंटों बाद ग्रामीणों ने लाल सिंह के मक्का के खेत में उसका शव देखा। इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अशोक कुमार, कोतवाल अमरनाथ वर्मा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की गहनता से जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि खेत में की गई तारबंदी में करंट दौड़ा होने के चलते हरपाल की मौत हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा

यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों में बिजली के बकाया बिल पर सख्ती

Advertisment
Advertisment