/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/tytr-2025-10-10-11-42-50.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के संभागीय परिवहन विभाग परिवहन के प्रवर्तन शाखा में मंगलवार को एक युवक ने जमकर हंगामा कर दिया। सरकारी काम में बाधा डालते हुए आरोपी ने न सिर्फ कर्मचारियों से गाली-गलौच की, बल्कि अवैध रूप से कार्य कराने का दबाव बनाते हुए तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी आलमगीर कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गैरकानूनी काम कराने का दबाव बनाते हुए अभद्र भाषा में गाली-गलौच करने लगा
बताया जा रहा है कि मंगलवार को करीब शाम 4:50 बजे परिवहन विभाग के प्रवर्तन शाखा में तैनात कनिष्ठ सहायक विवेक दुबे अपने कार्य पटल पर कार्य कर रहे थे। आरोप है कि तभी आलमगीर उनके कार्यालय में घुस आया और गैरकानूनी काम कराने का दबाव बनाते हुए अभद्र भाषा में गाली-गलौच करने लगा। विवेक दुबे के अनुसार आरोपी ने उनके सामने रखे चालान, सीजर और न्यायालय से संबंधित कागजात फाड़ने शुरू कर दिए। जब उन्होंने विरोध किया तो आलमगीर ने जेब से तमंचा निकालकर जान से मारने की कोशिश की। इसे लेकर कार्यालय में हंगामा होने लगा।
पुलिस ने आरोपी आलमगीर को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया
शोर सुनकर सभी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए रंगदारी मांगने का भी प्रयास किया। आरोपी के साथ उसके साथी भी थे। उसने तमंचे के बल पर कार्यालय में दहशत फैलाने की कोशिश की। कर्मचारियों ने मुख्य द्वार बंद कर आरोपी को कार्यालय के अंदर ही पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित को परिवहन अधिकारी नरेंद्र सिंह छावड़ा और निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर की उपस्थिति में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी आलमगीर को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरटीओ कार्यालय के स्टाफ में मोहम्मद जाकिर, गौरव, मनोज कुमार, अनीश अहमद, कुमारी सुभांगी, सचिन श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार, शशांक आदि ने बताया कि आरोपी आये दिन कार्यालय में आकर अवैध दबाव बनाता था और महिला कर्मियों से भी अभद्र व्यवहार करता था।
मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, धमकी, रंगदारी मांगने, महिला कर्मियों से अभद्रता और अवैध असलहे के धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजे जाने की कार्रवाई हो रही है। प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक योगेश कुमार मलिक को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार