/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/pt-2025-08-21-18-16-05.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाइबीएन संवाददाता मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के मोहम्मदपुर ध्यान सिंह गांव से एक बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया। छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर देकर आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
छात्रा के पिता ने बताई पूरी घटना
थाना पाकबड़ा पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह 19 अगस्त की शाम 5:30 बजे घर से लापता हो गई। परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि गांव कोडरी निवासी आशीष उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी से जबरन शादी का प्रयास कर सकता है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही छात्रा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार