Advertisment

बड़ी खबर, नोएडा में 13 बिल्डरों को मिला जीरो पीरियड का लाभ

अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद 57 बिल्डर परियोजना में 15 ऐसे बिल्डर है। जिनको एनजीटी आदेश के बाद काम प्रभावित होने से संबंधित अतिरिक्त जीरो पीरियड का लाभ दिया जाएगा। हालांकि दो बिल्डर ऐसे है जिन पर बकाया शून्य है।

author-image
Mukesh Pandit
Noida Office
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद 57 बिल्डर परियोजना में 15 ऐसे बिल्डर है। जिनको एनजीटी आदेश के बाद काम प्रभावित होने से संबंधित अतिरिक्त जीरो पीरियड का लाभ दिया जाएगा। हालांकि दो बिल्डर ऐसे है जिन पर बकाया शून्य है। इस लिहाज से 13 ऐसे बिल्डर है जिनको एक्चुल में लाभ मिलेगा। इनको बकाए में छूट दी गई है। इस प्रस्ताव को बोर्ड में लाया गया था। वहां बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है। दरअसल, साल 2013 में एनजीटी के आदेश पर सेक्टर-95 स्थित ओखला पक्षी विहार के दस किलोमीटर दायरे में निर्माण कार्य बंद रखे गए थे। निर्माण कार्य बंद रखने पर नोएडा प्राधिकरण ने उस दौरान संबंधित परियोजनाओं को 77 दिन के जीरो पीरियड का लाभ दे दिया था। लेकिन बिल्डर दो साल का समय मांग रहे थे।अब यह जीरो पीरियड का फायदा 14 अगस्त 2013 से 19 अगस्त 2015 तक का देना शुरू किया गया है। बिल्डरों के जरिए आए आवेदनों का परीक्षण किया गया। इस लाभ में उन बिल्डरों को शामिल किया गया जिन्होंने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत कुल बकाया का 25 प्रतिशत रकम प्राधिकरण में जमा कर दी। 

अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद स्थिति

नोएडा प्राधिकरण की 57 बिल्डर परियोजना ऐसी है जिन पर अमिताभ कांत की सिफारिश लागू है। इसमें एनसीएलटी में शामिल बिल्डर और आम्रपाली और यूनिटेक को शामिल नहीं किया गया है। शासनादेश के बाद इस सिफारिश को लागू किया गया। इसमें 27 ऐसे बिल्डर परियोजना है जिन्होंने कुल बकाया का 25 प्रतिशत करीब 502 करोड़ रुपए जमा कर दिए। 

Advertisment

जबकि 14 ऐसे बिल्डर परियोजना है जिन्होंने 25 प्रतिशत का आंशिक रकत करीब 31.91 करोड़ रुपए जमा किए। ऐसे में प्राधिकरण के पास कुल 533.91 करोड़ रुपए जमा हुए। इसके सापेक्ष 23 मार्च 2025 तक कुल 2726 रजिस्ट्री हो सकी है। यदि सभी बिल्डर परियोजना 25 प्रतिशत बकाया जमा कर दे तो कुल 3621 बायर्स की रजिस्ट्री हो सकेंगी। 

इस 13 बिल्डरों को मिला एनजीटी जीरो पीरियड का लाभ

डिवाइन बिल्डर कुल बकाया 14.16 करोड़ छूट दी गई 10.22 करोड़ जमा करने होंगे 3.94 करोड़ 
नेक्सजेन इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 34.44 करोड़ छूट दी गई 21.93 करोड़ जमा करने होंगे 12.51 करोड़ 
प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 48.22 करोड़ छूट दी गई 22.54 करोड़ जमा करने होंगे 25.68 करोड़ 
प्रतीक इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 52.66 करोड़ छूट दी गई 19.13 करोड़ जमा करने होंगे 33.53 करोड़ 
एम्स प्रमोटर्स  प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 53.42 करोड़ छूट दी गई 14.65 करोड़ जमा करने होंगे 38.76 करोड़ 
एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 3.94 करोड़ छूट दी गई 3.94 करोड़ 
स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 22.34 करोड़ छूट दी गई 10.28 करोड़ जमा करने होंगे 12.05 करोड़ 
एचआर ओरकेल डेवलपर्स कुल बकाया .51 करोड़ कुल छूट दी गई .51 करोड़ बकाया शून्य हो गया। 
जेएम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेडज कुल बकाया 13.75 करोड़ कुल छूट दी गई 5.14 करोड़ जमा करना होगा 8.60 करोड़। 
जेएम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 26.87 करोड़ कुल छूट दी गई 12.01 करोड़ जमा करना होगा 14.86 करोड़
एसडीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 74.48 करोड़ कुल छूट दी गई 25.30 करोड़ जमा करना होगा 49.17 करोड़।
एटीएस टाउन शिप प्राइवेट लिमिटेड कुल बकाया 45.16 करोड़ छूट दी गई 35.56 करोड़ जमा करने होंगे 9.60 करोड़।

noida city greater noida Noida Authority greater noida industry
Advertisment
Advertisment