Advertisment

एसीईओ ने किया निरीक्षण गौशाला के केयरटेकर का वेतन रोका, ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना

इस दौरान महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह , डीजीएम सिविल विजय रावल के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में एसीईओ ने देखा कि गौशाला में ओपीडी बाड़े का फर्श टूटा है। 

author-image
YBN News
COW Shelater Visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने मंगलवार को सेक्टर-135 स्थित गौशाला के साथ सेक्टर-130, 135 और 168 में साफ सफाई और सिविल कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह , डीजीएम सिविल विजय रावल के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में एसीईओ ने देखा कि गौशाला में ओपीडी बाड़े का फर्श टूटा है। 

बछड़ों की त्वचा पर स्पॉट पाए गए

इसके अलावा कई बछड़ों की त्वचा पर स्पॉट पाए गए। गौवंश की देख रेख में केयर टेकर की लापरवाही मिली। ऐसे में केयरटेकर का एक महीने का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। इसके अलरवा बाड़ों में दिन में तीन बार सफाई करने के निर्देश दिए। सफाई नहीं मिलने पर अवर अभियंता को  स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया। 

 खंड़जा लगाने के निर्देश 

Advertisment

गौशाला में नंदी के लिए खुले एरिया में ओपर शेड और खंड़जा लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सेक्टर-130,135 और 168 के मुख्य मार्ग के सर्विस रोड और अंडरपास में गार्बेज के हीप पाए जने पर मैसर्स न्यू माडर्न इंटरप्राइजेज पर एक लाख रुपए की पेनाल्टी लगाने और संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षण जन स्वास्थ्य व सहायक परियोजना अभियंतजा जन स्वास्थ्य को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए।।

Advertisment
Advertisment