/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/ZBMZP3KxUz9wIven2nZx.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
देश के अलग -अलग राज्यों और शहरों में स्थित FIIT JEE संस्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार, 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस ने संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 बैंक खातों को फ्रिज कराया है, जिसमें 11 करोड़ से अधिक की रकम मिली है। इसी के साथ जांच में पुलिस को 172 करेंट बैंक खातों की जानकारी मिली है। FIIT JEE के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में मौजूद बैंक खातों के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल की। पुलिस बाकी बैंको की भी जानकारी जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने FIITJEE से संबंधित 380 खातों को खोजा, लेनदेन रोकने को लिखा बैंकों को पत्र
172 करंट और 12 सेविंग अकाउंट
फिट जी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ जारी कार्रवाई में पुलिस को दिनेश गोयल के पैन कार्ड से लिंक कई राज्यों के लगभग 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली। बैंक द्वारा 12 बैंक खातों की जानकारी पुलिस को दी गई। जिनमें कुल 11,11,12,987 रुपये जमा पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-FIITJEE Closed: कोचिंग संस्थान बंद होने से छात्रों के सामने संकट, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिटजी इंस्टीट्यूट पर लगा ताला
बता दें गाजियाबाद, मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट भी बंद हो गया था। पैरेंट्स जब सेंटर पर पहुंचे तो गार्ड ने रोक लिया। इसके बाद भी अंदर गए तो वहां स्टाफ का कोई भी नहीं मिला। पेरेंट्स की नाराजगी बढ़ती देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के पैरेंट्स ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। पैरेंट्स फीस वापसी की मांग कर रहे हैं। पैरेंट्स ने बताया कि इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-वेतन संकट के बाद FIITJEE के कोचिंग सेंटरों पर लगा ताला: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के छात्र परेशान