Advertisment

FIITJEE Closed: कोचिंग संस्थान बंद होने से छात्रों के सामने संकट, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिले  FIITJEE संस्थान के अचानक बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। इस समस्या के समाधान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। 

author-image
Mukesh Pandit
FIITGEE

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

जिले में फिटजी (FIITJEE)संस्थान के अचानक बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। इस समस्या के समाधान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी ने बताया कि छात्रों के सामने मुख्य समस्या है कि बिना किसी पूर्व सूचना के कक्षाएं अचानक बंद कर दी गईं। 2024-26 सत्र के छात्रों से दो वर्षों की पूरी फीस पहले ही वसूली जा चुकी थी। संस्थान बंद होने के कारण छात्रों का शैक्षिक भविष्य अंधकार में चला गया और उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा। 

मांग, डीएम की अध्यक्षता में बने कमेटी

छात्रों का कहना है कि प्रवेश के दौरान मौजूद स्टाफ ने अपने फोन बंद कर दिए, जिससे अभिभावक परेशान रहे और उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। केवल एक व्हाट्सएप संदेश भेजकर बताया गया कि स्टाफ ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया और अन्य संस्थानों में चले गए। एबीवीपी ने मांग की है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर जल्द समाधान निकाला जाए। संस्थान के प्रबंधक और शाखा प्रमुखों पर कड़ी कार्रवाई हो, क्योंकि उन्होंने अभिभावकों को गुमराह किया। अब तक  FIITJEE की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई कि कोर्स फिर से शुरू होगा या नहीं। यदि कोर्स बाद में भी शुरू किया जाता है, तो छात्र अनिश्चितता में नहीं रह सकते। इसलिए, सभी अभिभावकों को उनकी जमा की गई राशि तुरंत वापस की जाए। 

Advertisment

फिटजी के बैंक खाते सीज करने की मांग

एबीवीपी के ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी ने डीसीपी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, FIITJEE के बैंक खातों को फ्रीज कर आवश्यक ठोस कदम उठाने को कहा गया है। मेरठ प्रांत मंत्री गौरव गौड़ ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों और अभिभावकों के साथ खड़ा रहेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-Noida News: दोस्त को 74 लाख दिए उधार, वापस मांगने पर मिल रही धमकी

देशभर में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद

उल्लेखनीय है कि नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली, मेरठ और पटना में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्रों के सामने बड़ी मुश्किल आ गई है। छात्र और उनके परिजन काफी परेशान हैं, क्योंकि आने वाले महीनों में कई परीक्षाएं हैं। कोचिंग सेंटर बंद होने के पीछे शिक्षकों की सैलरी बताई जा रही है। दरअसल, संस्थान ने कई शिक्षकों की सैलरी नहीं दी जिसके बाद सामूहिक रूप से शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी और संस्थान बंद करना पड़ा। इसके बाद उत्तर प्रदेश और मेरठ के भी कुछ सेंटर बंद हो गए। बता दें कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत भी कराई है। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें- Noida News : नशे में धुत आदमी ने घर में घुसकर दी धमकी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

Advertisment
Advertisment