Advertisment

तीन दिन की छुट्टियों के बाद Noida District Hospital की ओपीडी में उमड़ी भीड़, व्‍यवस्‍था चरमराई

तीन दिनों की छुट्टियोंस्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार के बाद जब नोएडा जिला अस्पताल सोमवार को खुला, तो मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

author-image
Ranjana Sharma
noida district hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्क: स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को जब नोएडा जिला अस्पताल खुला तो ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल की व्यवस्थाएं इस अचानक हुई भीड़ को संभालने में असमर्थ दिखीं। कई-कई घंटे तक मरीजों को गर्मी में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ना तो पर्याप्त फैन थे ना ही एसी और ओपीडी में उमस के बीच मरीज ओपीडी कार्ड से खुद को हवा करते नजर आए।

घंटों लाइन में लगे मरीज 

डाक्‍टरों को दिखाने और दवाइयां लेने के लिए लगी लंबी कतारों में खड़े मरीजों की हालत बेहाल दिखी। कई मरीज गर्मी और उमस से परेशान होकर थक गए। अस्पताल परिसर में पीछले हिस्से में कोई फैन नहीं था, जिससे स्थिति और भी असहनीय हो गई। डॉक्टर से मिलने के लिए भीड़ लग गईअचानक आई इस भीड़ ने अस्पताल की संसाधन क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए।

District Hospital Noida

बदलते मौसम से बढ़े मरीज 

बदलते मौसम में लोगों को वायरल हो रहा है। इसके चलते, बुखार, खांसी, जुकान फंगल इन्‍फेक्‍शन आदि त्‍वचा रोग के मरीजों में इजाफा हुआ है। इससे अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी विभाग और अधिक दबाव में आ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार उमस और गर्मी से संबंधित मरीजों की संख्या पिछले दिनों की तुलना में लगभग 25–30 प्रतिशत बढ़ी हुई थी।डॉक्टरों की ओर से चेतावनी दी गई कि पर्याप्त जलपान और गर्मी से बचाव बेहद जरूरी है, विशेष रूप से निर्माण श्रमिकों, वृद्धों और पूर्व-स्थित रोगियों के लिए। नोएडा जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने भी बताया कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और मसला केवल संख्या का नहीं, बल्कि बहुत सी सुविधाओं का भी है।

District Hospital | Noida 

District Hospital, Noida
Advertisment
Advertisment