Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में बाहरी लोगों की नो एंट्री, सीएमएस ने शुरू की सख्ती

रामपुर के जिला अस्पताल में बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री कर दी गई है। सीएमएस ने देर रात निरीक्षण कर यह सख्ती से भरे निर्देश जारी कर दिए हैं ।*

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते सी शएमएस डा डीके वर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा ने साफ तौर पर पैरामेडिकल, आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया है कि कोई भी अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी वार्ड में कोई भी भारी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ अस्पताल प्रशासन अनुशासन करवाई की जाएगी। 

Advertisment

बुधवार की रात 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके वर्मा ने इमरजेंसी, जनरल, आयुष्मान, ऑर्थोपेडिक, बर्न, डायरिया कालरा और डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया। उनके अचानक निरीक्षण करने से अस्पताल के कर्मचारियों में खलबली मच गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का रजिस्टर को चेक किया। इसके अलावा गैरहाजिर स्टाफ कर्मियों से बिना बताए जाने का स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस को ऑर्थोपेडिक वार्ड में बाहरी लोग घूमते मिले। इस पर उन्होंने उन लोगों से घूमने का कारण पूछा जो कि वह दे नहीं पाए।

यह भी पढ़ें-

Advertisment

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स गुना बढ़ाने के विरोध में व्यापारी गुस्साए, फिर सौंपा चेयरमैन को ज्ञापन

Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार

Advertisment

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

Advertisment
Advertisment