/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/BjCSTmZdbKToBtkEaGWa.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की सफाई को ध्यान में रखते हुए भूमिगत जलाशयों के साथ ही अब ओवरहेड टैंक की सफाई कराने का भी निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 3 जून से होगी। सबसे पहले सिग्मा फोर के ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जाएगी। प्राधिकरण ने ओवरहेड टैंक की सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी कर दिया है।
सुबह में जलापूर्ति होगी, दोपहर व शाम में प्रेशर कम रहेगा
प्राधिकरण स्वच्छ जलापूर्ति के लिए तय समय में जलाशयों की सफाई कराता रहता है। जिस दिन सफाई होगी उस दिन सुबह की जलापूर्ति होगी। दोपहर व शाम को पानी का प्रेशर कम रहेगा। इसलिए जल विभाग की तरफ से पानी को स्टोर करके रखने की सलाह दी गई है और अगर किसी जगह पानी नहीं मिल पाता है तो वहां टैंकर मंगवाया जा सकता है।
टैंकर का प्रबंध किया गया, संपर्क नंबर भी दिए गए
जल विभाग ने टैंकर का भी इंतजाम किया है। टैंकर मंगवाने के लिए संपर्क नंबर भी दिए गए हैं। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि पानी की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नियमित रूप से ओवरहेड टैंक व भूमिगत जलाशयों की सफाई कराता रहता है। प्राधिकरण ने भूमिगत जलाशयों की सफाई पहले ही शुरू करा दी है। अब ओवरहेड टैंकों की सफाई शुरू कराने जा रहा है। जल विभाग द्वारा जलाशयों की सफाई के लिए जारी तिथिवार शेड्यूल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। तय शेड्यूल के हिसाब से जलाशयों की सफाई कराई जाएगी।
प्राधिकरण ने निवासियों से सहयोग की अपील की
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से कहा है कि जलाशयों की सफाई के दौरान पानी का प्रेशर कम रह सकता है। पानी को ड्रम आदि में पहले से ही स्टोर करके रख लें। पानी की खपत कम करें। जलाशयों की सफाई के दौरान प्राधिकरण का सहयोग करें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us