Advertisment

Job Fraud : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 550 लोगों से ठगे दस करोड़ रुपये

गोरखपुर के दीनानाथ समेत दर्जनों लोगों को तय तारीख पर कंपनी के सेक्टर-63 स्थित नए ऑफिस में बुलाया गया। तय तारीख को जब पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला।

author-image
Jyoti Yadav
JOB FRAUD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क

 जॉर्डन में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने के मामले में फ्लाई विजन एंटरप्राइजेज के निदेशक मनोज यादव समेत अन्य के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन खातों को भी फ्रीज कर दिया है जिनमें रकम मंगाई गई है। ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें- Noida Authority में पेपरलेस वर्क के लिए  शुरू होगी ई-फाइल प्रक्रिया, खुद का डेटा सेंटर भी बनेगा

सैकड़ों लोगों से ठगी की

Advertisment

पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि आरोपियों ने महज एक महीने के लिए बिल्डिंग किराये पर ली थी। सेक्टर-63 के एच ब्लॉक स्थित फ्लाई विजन एंटरप्राइजेज नामक कंपनी के निदेशक मनोज यादव व अन्य लोगों ने जॉर्डन में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी की थी। पीडि़त इंटरनेट पर सर्च करने के बाद जालसाजों के संपर्क में आए और आरोपियों ने जॉर्डन में प्लंबर, गार्डनर, मार्बल फ्लोर मेकर समेत अन्य काम के लिए नौकरी का झांसा दिया। 

इसे भी पढ़ें-Noida में मेट्रो स्टेशन 15 गोलचक्कर के पास बनेगा एफओबी, पैदल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

90 हजार की नौकरी ले लिए लोगों ने दिए 35 हजार 

Advertisment

कंपनी ने लोगों के साथ 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर काम दिलाने की बात कही थी और हर महीने में 800 जॉर्डन दिनार देने बात कही थी। इस हिसाब से उन्हें करीब 90 हजार रुपये महीने सैलरी मिलनी थी। इस दौरान नौकरी के लिए सभी ने 35-35 हजार रुपये दिए थे। बाद में आरोपियों के बताए गए सेंटर पर पीडि़तों का मेडिकल कराया गया और फर्जी वीजा व टिकट भी दी गई। इसके बाद पीडि़तों को पहले 6 फरवरी के टिकट दिए गए। 

550 लोगों के साथ दस करोड़ रुपये की ठगी

गोरखपुर के दीनानाथ समेत दर्जनों लोगों को तय तारीख पर कंपनी के सेक्टर-63 स्थित नए ऑफिस में बुलाया गया। तय तारीख को जब पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला। निदेशक समेत अन्य लोग फरार हो चुके थे। इसके बाद पीड़ितों ने हंगामा किया। आरोपियों ने करीब 550 लोगों के साथ दस करोड़ रुपये की ठगी की है। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Robotic तकनीक से Greater Noida में सीवेज सफाई की शुरुआत, ट्रायल हुआ सफल

Advertisment
Advertisment