Advertisment

सड़क पर मिली गंदगी, कंपनी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

अधिकारियों ने हरौला, सेक्टर-135 गौशाला व अन्य सेक्टरों का निरीक्षण किया। हरौला में नाले की साफ-सफाई का काम जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया है। निरीक्षण में सहायक परियोजना अभियंता द्वितीय सुशील कुमार के अनुस्थित होने पर उनका एक माह का वेतन रोका गया है।

author-image
Narendra Aniket
inspection-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क। सेक्टर-125 व 126 में रायपुर और बख्तावरपुर के पास मुख्य मार्ग की सर्विस रोड पर गंदगी मिलने पर न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेज पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने लगाया है।

गोशाला एवं अन्‍य क्षेत्रों का किया निरीक्षण

एसीईओ संजय खत्री ने जीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह व परियोजना अभियंता आरके शर्मा के साथ हरौला, सेक्टर-135 गौशाला व अन्य सेक्टरों का निरीक्षण किया। हरौला में नाले की साफ-सफाई का काम जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया है।  

लूज स्‍लैब से ढके पाए गए

Advertisment

सेक्टर-37, 133 और 135 नाले का निरीक्षण किया। पाया गया कि कुछ नाले लूज स्लैब से ढके गए है। यहां नाले की सफाई और हटाए गए स्लैबों को दोबारा से रखने के लिए कहा गया। सेक्टर-135 गौशाला नंदी बाड़े में खडंजा लगाने के लिए कहा गया।

दूध देने वाली और गर्भवती गायों को अलग रखने को कहा

दूध देने वाली और गर्भवती गायों को अन्य गौवंश से अलग रखने के लिए कहा गया। भूसा शेड की मरम्मत कराई जाए। सहायक परियोजना अभियंता द्वितीय सुशील कुमार के गैरहाजिर रहने पर उनका एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment
Advertisment