/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/p4nEsm8Q0j0dyKfWdY6w.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी कई मायनों में बेहद खास होने जा रही है। यहां फिल्म प्रोडक्शन के लिए वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज के साथ ही फ्यूचरिस्टिक सेट्स तो होंगे ही, साथ ही यहां फिल्म यूनिवर्सिटी का भी विकास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का विकास यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकर क्षेत्र के सेक्टर-21 में किया जा रहा है जो कि कई जोन व केटेगरी में विभाजित है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल Film City
20 एकड़ क्षेत्र में निर्मित होगा कैंपस
इसी के जोन-6 में फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण व विकास प्रस्तावित है जो कि 20 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) इस परियोजना को साकार करने में जुट गई है। फिलहाल फिल्म यूनिवर्सिटी के निर्माण-विकास और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोध जारी है और जल्द ही मास्टर प्लान व डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर इसके निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- International Film City निर्माण के लिए Boney Kapoor 27 को लेंगे भूमि पर कब्जा, मार्च में शिलान्यास
टैलेंट पूल की तरह काम करेगी फिल्म यूनिवर्सिटी
इंटरनेशनल फिल्म सिटी के भीतर फिल्म यूनिवर्सिटी की स्थापना कई लक्ष्यों को केंद्रित करके किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसमें सबसे बड़ा लक्ष्य तो यही है कि यह फिल्म यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए टैलेंट पूल की तरह काम करेगा। यहां विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइज्ड कोर्सेस का संचालन होगा और इन कोर्सेस के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को फिल्म सिटी में जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम मिल सकेगा। इससे उनकी प्रैक्टिकल लर्निंग में इजाफा होगा जबकि स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट, वर्क व इंडस्ट्री एक्सपोजर की दिशा में भी फिल्म सिटी व फिल्म यूनिवर्सिटी सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें- Yamuna Authority विश्व स्तरीय Fintech City बनाने की कर रहा तैयारी, बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के तौर पर करेगी कार्य
सीएम योगी के विजन अनुसार, फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि यहां भविष्य में फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार, प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन होगा। फिल्म यूनिवर्सिटी का कैंपस भविष्य में ग्रेटर नोएडा तथा यीडा क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा इस बात को ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Yamuna Authority क्षेत्र में 14 कंपनियों में उत्पादन हुआ शुरू, 3041 संस्थानों को आवंटित हुआ है भूखंड
फिल्म से जुड़े लाइब्रेरी, कैफेटेरिया समेत विभिन्न प्रकार की होगी सुविधाएं
फिल्म यूनिवर्सिटीज को वैश्विक मानकों तथा भविष्य की जरूरतों के आधार पर बनाया व संचालित किया जाएगा। यहां स्टेट ऑफ द आर्ट क्लासरूम, स्टूडियो, एडिटिंग सूट्स व वीआर लैब समेत विभिन्न प्रकार के सेटअप्स को विकसित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में फिल्म निर्माण से संबंधित डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग समेत विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित होंगे। यहां विभिन्न प्रोडक्शन हाउसेस के वर्कशॉप भी आयोजित होंगे तथा इंटर्नशिप समेत गेस्ट लेक्चर्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी। फिल्म यूनिवर्सिटी में फिल्मों के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करने के लिए रिसर्च लैब व लाइब्रेरी का निर्माण भी किया जाएगा। यह फिल्मों की स्क्रिप्ट्स, स्क्रीन प्ले समेत विभिन्न प्रकार के एकेडमिक लिटरेचर से युक्त होंगी। कैंपस में कैफेटेरिया, हेल्थ सेंटर, री-क्रिएशनल एरिया समेत छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल तथा स्टाफ के लिए आवासीय परिसरों का निर्माण भी किया जाएगा।