/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/396WoBJ7z5U6wAhVFjQp.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था में बनाने में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की महत्वपर्ण भूमिका हो सकती है। यमुना प्राधिकरण ने 2017 से 2025 तक कई औद्योगिक योजनाओं को लागू किया, जिसके तहत भूखंड आवंटन, निवेश और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। यीडा ने विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है, जिसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, हस्तशिल्प, खिलौना पार्क, और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
सीएम योगी ने 2021 में 878 इकाइयों को भूखंड आवंटित किए थे
2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यीडा ने कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा में अवसरों का लाभ उठाते हुए 878 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड आवंटित किए थे। इनमें एमएसएमई पार्क, हस्तशिल्प पार्क, परिधान पार्क और खिलौना पार्क शामिल थे।
इस वर्ष पर्यावरण अनुकूल उद्योगों के लिए 55 भूखंडों की योजना शुरू की
2025 में यीडा ने गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों के लिए 55 औद्योगिक भूखंडों की योजना शुरू की। इन भूखंडों का आवंटन मई 2025 तक शुरू हो चुका था। प्राधिकरण ने सेमीकंडक्टर और ईवी पार्क ने सेक्टर-6 में 1100 एकड़ क्षेत्र में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पार्क विकसित करने की योजना बनाई है, जिसके लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
यीडा ने 243.9 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की योजना बनाई
यीडा मई 2025 तक 243.9 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की योजना बनाई, जिसमें पांच नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। इन पार्कों के लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक 2017 से 2025 तक यीडा ने लगभग 1000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को भूखंड आवंटित किए हैं, जिसमें छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने की इकाइयां शामिल हैं। प्राधिकरण यमुना सिटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभिन्न योजनाओं और नीतियों के तहत भूखंड आवंटित किए है।
आठ वर्षों में यीडा क्षेत्र में 25 से 30 हजार करोड़ का निवेश
यीडा में 2020 हुए निवेश में एमएसएमई, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, हस्तशिल्प और खिलौना पार्क के लिए 8500 करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतरा। 2025 में पांच नए औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है। यह निवेश 243.9 हेक्टेयर भूमि पर आधारित है। 2017-2022 की अवधि में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत पूरे राज्य में 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जिसमें यीडा का भी योगदान शामिल है। 2017 से 2025 तक यीडा क्षेत्र में लगभग 25,000-30,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है, जिसमें एमएसएमई, सेमीकंडक्टर, और अन्य औद्योगिक पार्क शामिल हैं। इससे लाखों लोगों के लिए रोजगार का सृजित होने का अनुमान है।