/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/mC7h42b9Ohbsme8bbWKz.jpg)
ग्रेटर नोएडा वाईबीएन संवाददाता।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार सुबह आयोजित ‘ग्रुप 108 10K रन’ में फिटनेस प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रैंडथम से शुरू होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक तक हुई इस दौड़ में 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का संदेश दिया। यह आयोजन ग्रुप 108 की ओर से से किया गया। इस इवेंट में हर उम्र के धावकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
Noida Roadrage: युवतियां बोली "भैया इस तरह से रियेक्ट मत करो", vedio viral
हर उम्र के धावकों को मिला मौका
जानकारी हो कि इस इवेंट को तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित किया गया, जिससे हर उम्र और फिटनेस लेवल के धावकों को मौका मिला। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ दौड़ पूरी की और एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ आईएएस प्रेरणा सिंह रहीं। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजक ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर, संचित भूटानी ने कहा कि फिटनेस सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत होनी चाहिए। इस इवेंट के जरिए हमने एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।
Noida रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 57 तक होगा Elevated road का निर्माण, जाम से मिलेगी राहत
समाज को हेल्दी व एक्टिव बनाने में योगदान
एमडी, डॉ. अमिष भूटानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को हेल्दी और एक्टिव बनाने में योगदान देना भी है। इस तरह के आयोजन लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं और हमें खुशी है कि इतने प्रतिभागियों ने इस पहल का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाया।
यह भी पढ़ें: रविवार को रमजान का पहला रोजा
यह रहे विजेता
मालूम हो कि दौड़ को तीन भागों में आयोजित किया गया था। 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर। अलग-अलग वर्गों में विजेता घोषित किए गए। 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में मनीष अग्रवाल व महिला वर्ग में उषा पालीवाल, 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग में विपिन मल्होत्रा व महिला वर्ग में राधा सिंह और 3 किलोमीटर पुरुष वर्ग में रविंद्र कुमार व महिला वर्ग में जया विश्वकर्मा विजयी रहे। वहीं, इस आयोजन में NEFOWA का विशेष सहयोग रहा, जिससे नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों की भागीदारी बढ़ी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी रन में हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की।
Pankaj Singh ने विधानसभा में उठाया Noida बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई का मुद्दा | YOUNG Bharat