नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने सोमवार को डीएससी मार्ग, उद्योग मार्ग, एमपी-1 मार्ग, एमपी 2, जोनल रोड नं-6, सेक्टर-11, 56, 62 इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। सेक्टर-11 में मुख्य नालों की सफाई का भी निरीक्षण किया गया।
सहायक परियोजना अभियंता का वेतन रोका, स्पष्टीकरण मांगा
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जगह-जगह छोड़कर नालों की सफाई की जा रही थी। नालों की सफाई का काम संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण सहायक परियोजना अभियन्ता उमेश चंद्र का वेतन रोकने एवं उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए गए।
गंदगी, कूड़े के ढेर मिले तो फुटपाथ पर घास उगी मिली
उद्योग मार्ग, के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर जगह-जगह गंदगी, कूड़े के ढेर, ईट, इत्यादि पड़े पाए गए। लिट्टी चोखा रोड पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर मिले और केसी ड्रेन में मिट्टी भरी पाई गई। इतना ही नहीं फुटपाथ पर घास उगी मिली। इस पर गत कई दिनों से सफाई नहीं कराई गई थी।
साइकिल ट्रैक पर मिली गंदगी तो कंपनी को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया
उक्त के अतिरिक्त सेक्टर-56 में निरीक्षण के दौरान भी साइकिल ट्रैक पर गंदगी पाई गई। साइकिल ट्रैक पर गंदगी को देखते हुए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी मैसर्स लॉयन सर्विसिस लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उसपर एक लाख का जुर्माना लगाया गया।
ममूरा टी-प्वाइंट मिली गंदगी, एजेंसी से साफ कराने को कहा
जोनल रोड नं 6 एवं सेक्टर -62 के मुख्य मार्गो पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ईट, पत्थर रोड़े, गंदगी और घास जमी पाई गई। फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने मामूरा टी-प्वाइंट पर अत्यधिक गंदगी मिली। इसे देखते हुए संबंधित एजेंसी मैसर्स नॉर्थ इंडिया डवलपर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने और आगामी तीन दिन में पूरे जोनल रोड नं 6 एवं अन्य मार्गो की सफाई कराए जाने का निर्देश दिया गया।