Advertisment

नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो बदमाश गिरफ्तार

महानगरों में वाहन चोरी आम बात है। नोएडा, दिल्‍ली समेत कई हिस्‍सों में ऐसे गिरोह वाहन चुराने का काम करते हैं। नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की एक ब्रेजा, पांच दोपहिया वाहन व उपकरण बरामद किए हैं।

author-image
Narendra Aniket
Noida aresting

नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की एक ब्रेजा कार, तीन बाइक, दो स्कूटी व लॉक खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस टीम गठित कर कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Advertisment

एडीसीपी ने बताया रविवार रात टीम ने दो बदमाशों को पकड़ा

नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की टीम वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के पीछे लगी थी। पुलिस की टीम ने रविवार रात सेक्टर-11 के पास से जांच के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 
इनकी पहचान कोतवाली देहात बुलंदशहर निवासी अनिल उर्फ अनीश पवार और रानीपुर हरिद्वार निवासी राजू सिंह उर्फ योगेश के रूप में हुई है। इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के दो पहिया व चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही ताला तोडऩे के उपकरण, 4 लॉक टूटे हुए, 3 ईसीएम, 2 डिवाइस कार लॉक खोलने वाले, 9 चाबी, 1 पेंचकस, 1 छेनी, 1 चुंबक का टुकड़ा समेत मास्टर चाबी बरामद किए गए हैं। 

घर के बाहर खड़े वाहनों को चुराने के बाद कम कीमत में बेच देते थे

Advertisment

एडीसीपी ने बताया कि ये बदमाश नोएडा व एनसीआर में सक्रिय रहते थे। ये बदमाश घर के बाहर खड़े वाहनों को मास्टर चाबी व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से चुराते थे। इसके बाद अलग अलग लोगों को कम कीमत में बेच देते थे। 

इनके विरुद्ध दिल्‍ली, यूपी में 22 मामले दर्ज हैं

इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली, यूपी में अलग अलग 22 मुकदमे पंजीकृत हैं।  पुलिस इस गिरोह में शामिल बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।

Advertisment
Advertisment