Advertisment

नोएडा क्राइम न्यूज : खाना पैक करने को लेकर विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या, वांछित आरोपी गिरफ्तार

गौर सिटी-2 स्थित गोपाल जी ढाबा पर तीन युवक नितिन कुमार, कौशल मिश्रा और धीरज थापा खाना पैक कराने के लिए पहुंचे थे। देर रात होने के कारण ढाबा मालिक वरुण कौशिक ने खाना पैक करने से मना कर दिया।

author-image
Mukesh Pandit
crime Scene in Jharkhand

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस।ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने खाना पैक करने को लेकर हुए विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार को चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 3 और 4 अक्टूबर की मध्यरात्रि की है। 

खाना पैक करने से इनकार पर की थी हत्या

गौर सिटी-2 स्थित गोपाल जी ढाबा पर तीन युवक नितिन कुमार, कौशल मिश्रा और धीरज थापा खाना पैक कराने के लिए पहुंचे थे। देर रात होने के कारण ढाबा मालिक वरुण कौशिक ने खाना पैक करने से मना कर दिया। इस बात पर तीनों युवकों का ढाबे के कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने ढाबे के हेल्पर नीटू कश्यप पुत्र शिवलाल निवासी न्यू गोपाल नगर, सहारनपुर, के साथ जमकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल नीटू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मुख्य आरोपी नितिन कुमार को किया गिरफ्तार

मृतक के मालिक वरुण कौशिक की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी नितिन कुमार को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका साथी कौशल मिश्रा फरार चल रहा था। गुरुवार को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कौशल चार मूर्ति के पास घूम रहा है।

इंदिरापुरम का रहने वाला है आरोपी

इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशल पुत्र शंकर लाल निवासी निति खंड, इंदिरापुरम, थाना इंदिरापुरम, कमिश्नरेट गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में उसने अपने जुर्म को स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। शेष आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। : Noida police | Noida Police Action | Noida Police Commissionerate

Advertisment

Noida Police Commissionerate Noida Police Action Noida police
Advertisment
Advertisment