Advertisment

Greater Noida: शेयर ट्रेडिंग और मोबाइल हैकिंग में दो बुजुर्गों से ₹60 लाख से अधिक की ठगी

ग्रेटर नोएडा में साइबर अपराध के दो बड़े मामले सामने आए हैं। एक मामले में 83 वर्षीय बुजुर्ग से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ₹50 लाख और दूसरे मामले में 72 वर्षीय से मोबाइल हैक कर ₹10.6 लाख की ठगी हुई है। साइबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Cyber Crime in Noida Simbolic Image

Photograph: (Google)

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। दिल्ली-एनसीआर में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अधिकतर बुजुर्ग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ताजा दो मामले ग्रेटर नोएडा के सामने आए हैं। साइबर अपराधियों ने दो बुजुर्गों को निशाना बनाकर करोड़ों की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार 83 वर्षीय बुजुर्ग से अगस्त और सितंबर के बीच फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ₹50 लाख से अधिक की ठगी हुई। वहीं, दूसरे मामले में 72 वर्षीय व्यक्ति से मोबाइल फोन हैक कर ₹10.6 लाख उड़ाए गए।

नॉलेज पार्क में रहने वाले बुजुर्ग को बनाया निशाना

पहले मामले में 83 वर्षीय पीड़ित, जो गुरुग्राम से हैं और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में रहते हैं, को अगस्त में एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कई कॉल्स के जरिए आरोपी ने उन्हें ‘फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग’ में निवेश का लालच दिया। उन्होंने 13 अगस्त को $50 का पहला निवेश किया और उसी दिन ₹4,900 लाभ बताया गया। इसके बाद आरोपियों ने उनके फोन में ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल करवाया और सात ट्रांजेक्शन में उनसे ₹50 लाख से अधिक ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि उन्हाेंने निवेश सीमा पूरी करने के लिए म्यूचुअल फंड पर ₹10 लाख का ओवरड्राफ्ट भी लिया। बाद में जब वह प्रॉफिट निकालने लगे तो अतिरिक्त शुल्क की मांग की गई। 

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

परिवार को उनके व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ और बद्रीनाथ यात्रा के दौरान बातचीत में ठगी का खुलासा हुआ। 14 नवंबर को मामला साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया। पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरे मामले में सेक्टर 74 के एक 72 वर्षीय निवासी ने शिकायत दी कि 13 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन पर क्लिक करते ही उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया। बैंक अधिकारी बनकर कॉल करने वाले ने स्क्रीन एक्सेस देने को कहा और APK फाइल भेजकर उनका फोन हैक कर लिया। इसके बाद कई ट्रांजेक्शन में ₹10.6 लाख निकाल लिए गए। शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दी गई जिसके बाद साइबरक्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।

 Crime in Greter Noida | cyber crime | cyber fraud 

cyber fraud cyber crime Crime in Greter Noida
Advertisment
Advertisment