/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/KGxr43P9vDQTFEZhg7jC.png)
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बुधवार को सेक्टर- 46 और 99 के सदर सराय इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान 450 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये है। यह जमीन मास्टर प्लान 2031 के तहत नियोजित है और प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में आती है।
बिना अनुमति हो रहा था निर्माण
प्राधिकरण के मुताबिक, बिना इजाजत प्लॉटिंग और निर्माण कार्य किया जा रहा था। अतिक्रमणकारियों ने यहां दीवार खड़ी कर दी थी और पक्के कमरे तक बनाए जा चुके थे। जैसे ही प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिली, दोपहर बाद टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अवैध निर्माण खसरा नंबर 52 और 53 पर किया जा रहा था। इसे हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इससे पहले, प्राधिकरण के ओएसडी ने अवैध निर्माण पर निरीक्षण कर सख्त एक्शन की बात कही थी। इसी के तहत, एक जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई और दो सर्किल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मास्टर प्लान के खिलाफ अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।