Noida International Airport देश का सबसे हाईटेक एयरपोर्ट होगा, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और डुअल फाइबर नेटवर्क के साथ बनेगा भारत का सबसे सुरक्षित और स्मार्ट एयरपोर्ट। परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।
नोएडा, वाईबीएन डेस्क।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा बल्कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के भी नए मानक स्थापित करने वाला होगा। एयरपोर्ट परिसर में कहीं एक सुई भी गिरेगी तो सर्विलांस उसे तुरंत कैप्चर करते हुए रिपोर्ट करेगा। ऐसा फ्यूचर रेडी टैक्नोलॉजी सिस्टम से होगा। बता दें कि यह एयरपोर्ट डयूअल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से जुड़ा होगा। ऐसा होने से लगातार निर्बाध कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी। इसके लिए अलग- अलग दो डेटा सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर एक जगह सेंट्रलाइज होगा, जो वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जुड़ा होगा।
Photograph: (X.com)
सुरक्षा के मामले में खास होगा यह एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुरक्षा के मामले में दूसरे हवाई अड्डों से बिल्कुल अलग होगा। दरअसल इसके लिए जो सर्विलांस सिस्टम तैयार किया जा रहा है वह भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। डयूअल नेटवर्ट इस बात को सुनिश्चित करेगा कि तकनीकी अड़चन के बाद भी डेटा प्रवाह निर्बाध गति से चलता रहे। दो डेटा सेंटर पूरे सिस्टम के लिए “डिजिटल हार्ट” का काम करेंगे। रनवे से लेकर पार्किंग तक, सब कुछ एकीकृत सर्विलांस सिस्टम के अधीन होगा। किसी भी तरह की तकनीकी अड़चन इसे बाधित नहीं कर पाएगी।
Photograph: (X.com)
चप्पे- चप्पे पर होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
एकीकृत सर्विलांस सिस्टम एयरपोर्ट परिसर के चप्पे- चप्पे पर रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। यह सिस्टम इतना एडवांस होगा कि एराइवल और डिपार्चर, दोनों गेट लाइसेंस प्लेट रिकग्निशन से लेकर वाहनों की स्मार्ट ट्रैकिंग करेंगे। एयरपोर्ट ऑपरेशन सेंटर (एओसी) इस एयरपोर्ट के लिए मस्तिष्क का काम करेगा और हर गितिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एईओसी) किसी भी आपात स्थिति में तत्काल एक्शन लेगा। यह सब कुछ पूरी तरह वायरलैस सिस्टम के जरिए होगा। यात्रियों और कर्मचारियों को डिजिटल एक्सेस दिया जाएगा ताकि वह हर गतिविधि से पल- पल अपडेट होते रहें और किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।