/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/yNa351I9UwKeDRradkXe.jpg)
नोएडा,वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा प्राधिकरण द्वारा 09 फरवरी 2025 (रविवार) को शिवालिक पार्क (शिल्प हाट के समीप), सेक्टर-33 में Pet-Roll Carnival 2025 नामक डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पालतू कुत्तों और उनके मालिकों के बीच दोस्ती और मनोरंजन का माहौल बनाना है। यह आयोजन नोएडा प्राधिकरण द्वारा Pet-Roll Events (Mr. Shyam Mehta Mob: 8130588771) के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
ऐसे कर सकतें हैं रजिस्ट्रेशन
यह डॉग शो 09 फरवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से लेकर रात्रि 09:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पालतू कुत्तों के मालिक www.pet-roll.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। डॉग शो में 250 से अधिक कुत्तों को 35 नस्लों में बांटा जाएगा, जो रोमांचक मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें-Jail Premier League tournament का आयोजन, Jail Kings और Jail Nightriders के बीच दिखी दिलचस्प टक्कर
अंतरराष्ट्रीय जजों द्वारा मूल्यांकन
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध जज, विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), फिलिप एंड्रिक (जर्मनी), और ओल्गा खमेलवस्काया (यूक्रेन) करेंगे। हर जज 12 टॉप डॉग्स का चयन करेगा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पेट फैशन शो और अन्य गतिविधियां
इस आयोजन में पेट फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा, जहां पालतू जानवर अपने स्टाइल का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही Best Lady Dog Handler और Best Child Dog Handler (14 से 18 वर्ष) के पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-Noida International Airport: एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद इस दिन से शुरू होगा एयरपोर्ट, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी
मनोरंजन और अन्य सुविधाएं
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के Musical Band और DJ Programs का भी आयोजन होगा। इसके अलावा, 10 फूड स्टॉल्स (जिनमें Domino's, Burger Rama, Blue Tokai Coffee आदि शामिल हैं) भी लगाए जाएंगे। Scoopy Scrub द्वारा पेट ग्रूमिंग और ट्रेनिंग की डेमोंस्ट्रेशन और डॉग फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे।
पेट एडॉप्शन ड्राइव और मुफ्त सेवाएं
इस आयोजन में पेट एडॉप्शन ड्राइव भी की जाएगी, जहां अग्रणी एनजीओ के सहयोग से ऑन-द-स्पॉट गोद लेने की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, मुफ्त पशु चिकित्सक परामर्श और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं जैसे Deworming, Anti Rabies Vaccine आदि भी प्रदान की जाएंगी।
कुत्तों की नस्लें और अन्य आकर्षण
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रमुख कुत्तों की नस्लें जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर रिट्रीवर, बीगल, बॉक्सर, सेंट बर्नार्ड, फ्रेंच बुलडॉग, पग, बुलडॉग, यॉर्कशायर टेरियर, चिहुआहुआ, पोमेरेनियन, और अन्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, Premium Dog Foods, Dog accessories, और Dog Clothing आदि के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-Noida News : 16 साल बाद पुलिस ने पकड़ा हत्यारोपी, 2 साल के बच्चे की हत्या का था आरोपी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us